
शहडोल/अनूपपुर।भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आनंद केसरवानी ने शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयासों से शहडोल–अनूपपुर अंचल के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। रेल मंत्रालय की ओर से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर स्टॉपेज प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा क्षेत्र की वर्षों पुरानी रेल समस्याओं को लगातार संसद और रेल मंत्रालय के समक्ष उठाया गया, जिसके परिणामस्वरूप रेल मंत्री की सहमति से कई ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित होने जा रहे हैं। इससे न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को भी आवागमन में सहूलियत मिलेगी।प्रस्तावित/स्वीकृत स्टॉपेज इस प्रकार हैं—बिलासपुर–इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस – वेंकटनगर (VKR)पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – वेंकटनगर (VKR)बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस – करकेली (KKI)शक्तिपुंज एक्सप्रेस – महरोई (MFQ)बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस – नौरोजाबाद (NRZB)अंबिकापुर–निजामुद्दीन एक्सप्रेस – कोतमा (KTMA)रानी कमलापति–संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस – अनूपपुर (APR)भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद केसरवानी ने कहा कि, “यह उपलब्धि सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह की जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। इन स्टॉपेज से शहडोल, अनूपपुर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के यात्रियों को अब बड़े स्टेशनों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।”उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले समय में और भी रेल सुविधाएं क्षेत्र को मिलने की उम्मीद है। स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए सांसद के प्रयासों की सराहना की है।

