• Thu. Jan 15th, 2026

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह के नेतृत्व में चचाई पुलिस का बड़ा एक्शन, स्थाई वारंट का आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

अनूपपुर।थाना चचाई पुलिस ने न्यायालय से जारी दो स्थाई वारंट प्रकरणों के फरार आरोपी को शहडोल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय, अनूपपुर के न्यायालय से जारी स्थाई वारंट की तामीली के तहत की गई।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण क्रमांक 237/22 एवं 1187/19, धारा 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत आरोपी अजय कुमार पिता बिसाहू यादव, निवासी ग्राम धिरौल, थाना चचाई के विरुद्ध वर्ष 2023 एवं 2025 में स्थाई वारंट जारी किए गए थे। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले में अधिक से अधिक स्थाई वारंटों की तामीली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में थाना प्रभारी चचाई सुंद्रेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। लगातार तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन की जानकारी प्राप्त की गई। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को शहडोल जिला, शहडोल से दस्तयाब कर विधिवत गिरफ्तार किया और बाद में माननीय न्यायालय में पेश किया गया।इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, प्रधान आरक्षक सुखसेन, आरक्षक विवेक मिश्रा, अभय सिंह तथा साइबर सेल आरक्षक पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने समन्वय और सतर्कता के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से सुंद्रेश सिंह ने चचाई थाना प्रभारी का पद संभाला है, तब से क्षेत्र में अपराधों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण और नियमित गश्त के चलते आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। अपराधियों के विरुद्ध हो रही सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *