शहडोल, बुढार से अमरकंटक जाने वाली सड़क पर अब टोल वसूली शुरू कर दी गई है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड शहडोल के संभागीय प्रबंधक ने जानकारी दी है कि इस सड़क पर यूजर फी योजना के तहत टोल लगाने के लिए टोल एजेंसी मेसर्स एसआईएसपीएल मुंबई के साथ अनुबंध किया गया है। समझौता होने के बाद 30 नवंबर 2025 से इस मार्ग पर टोल काटने का काम शुरू कर दिया गया है।फिलहाल इस मार्ग पर दो जगहों से टोल वसूला जा रहा है। पहली जगह किलोमीटर 28/4 पर किरर गांव के पास टोल प्लाजा लगाया गया है, जबकि दूसरी जगह किलोमीटर 64/8 पर पोंडकी गांव के पास चेक पोस्ट के माध्यम से वाहनों से शुल्क लिया जा रहा है। दोनों जगहों पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा तय की गई यूजर फी दरों के अनुसार ही टोल वसूली की जा रही है।सड़क विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि टोल वसूली से मिलने वाली राशि का उपयोग सड़क की मरम्मत, रखरखाव, रोशनी, सफाई, संकेतक बोर्ड तथा यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए किया जाएगा, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का लाभ मिल सके।वहीं आम लोगों में टोल शुरू होने को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग इसे सड़क की बेहतर सुविधा से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ लोग बढ़ते खर्च को लेकर अपनी चिंता भी जता रहे हैं। इसके बावजूद वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे टोल प्लाजा पर शांति बनाए रखें, कर्मचारियों से सहयोग करें और निर्धारित शुल्क देकर नियमों का पालन करें।
