• Thu. Jan 15th, 2026

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

पॉवर प्लांट न्यू जोन इंडिया एवं टोरेंट पावर द्वारा CSR मद से कंबल वितरण कार्यक्रम सम्पन्नमहिलाएँ, किसान, बुजुर्ग एवं ग्राम प्रतिनिधियों ने की बड़ी संख्या में भागीदारी

Oplus_16908288
Spread the love

अनूपपुर।रक्सा–कोलमी क्षेत्र में प्रस्तावित 1600 मेगावाट न्यू जोन इंडिया एवं टोरेंट पावर प्राइवेट लिमिटेड विद्युत उत्पादन परियोजना के तहत आज कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) मद से कंबल वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। रक्सा के खेल मैदान में आयोजित इस जनउपयोगी कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, महिलाओं, किसानों, बुजुर्गों और ग्राम प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पूजन तथा वंदना से हुई। स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर पूरे समारोह को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम में कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट हेड आर. के. सिंह, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सुधाकर पाण्डेय, वाइस प्रेसीडेंट सुशील कांत मिश्रा, जी. ओमप्रकाश नैनवाल, ब्रिगेडियर चरणवीर सिंह सहित लक्ष्मण जी, धीरज सिंह चौहान, कुलदीप सिंह, आकाश श्रीवास्तव, कपिल छेड़ा, अशोक मिश्रा, आदित्य राठौर, अमोल सिंह, हेमलाल सिंह, मुकेश, बाल सिंह, अर्जुन पटेल और लोकनाथ सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।ग्रामीण प्रतिनिधियों में चक्रधर मिश्रा, ग्राम रक्सा की सरपंच व उपसरपंच, देवधर मिश्रा, अमोल सिंह, आदित्य राठौर, नरेंद्र राठौर, अर्जुन पटेल, अशोक मिश्रा, राजू राठौर तथा ग्राम कोलमी के सरपंच राजू पनिका सहित दोनों ग्राम पंचायतों के अनेक सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।CSR विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए। ग्रामीणों ने कंपनी द्वारा समय-समय पर प्रदान की जा रही सामाजिक सहायता—जैसे स्वास्थ्य शिविर, पेयजल उपलब्धता, सामुदायिक सहयोग कार्यक्रम आदि—के प्रति संतोष व्यक्त किया।कंपनी प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में CSR अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उन्नयन, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं पर केंद्रित नए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। साथ ही परियोजना निर्माण के दौरान स्थानीय युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण में प्राथमिकता देने का आश्वासन भी दिया।रक्सा–कोलमी क्षेत्र में आयोजित यह सामाजिक पहल कंपनी और समुदाय के बीच सहभागिता, भरोसा और मजबूत संबंधों को नई दिशा देती है। कार्यक्रम का समापन ग्रामीणों द्वारा कंपनी प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *