• Thu. Jan 15th, 2026

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

बिजुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: ज्वेलरी दुकान में चोरी का खुलासा, शातिर गैंग गिरफ्तार — कीमती माल बरामद

Spread the love

बिजुरी। जिले में बढ़ते चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा निरंतर निगरानी व कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में बिजुरी थाना पुलिस ने एक अहम सफलता अर्जित करते हुए कपिलधारा कॉलोनी स्थित ज्वेलरी दुकान चोरी का खुलासा कर शातिर चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपियों से चोरी गया समस्त माल भी बरामद किया है।कैसे हुई वारदात की शुरुआतफरियादी विष्णु कुमार सोनी ने 18 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16-17 नवंबर की रात उनकी ज्वेलरी दुकान का सीमेंट शेड तोड़कर अज्ञात चोरों ने बैटेक्स का कीमती सामान व ₹2,000 नगद चोरी कर लिया। कुल मिलाकर लगभग ₹15,000 की चोरी की पुष्टि हुई। मामले में अपराध क्रमांक 367/25 दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।संदिग्धों ने उगले राजजांच के दौरान 27 नवंबर की रात पुलिस टीम कपिलधारा कॉलोनी क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सोनसाय बंसल, गणेश बंसल व अनिल बंसल निवासी रोकड़ा, थाना केल्हारी, जिला एमसीबी (छत्तीसगढ़) बताया। पुलिस सत्यापन में पाया गया कि तीनों पर बिजुरी और कोतमा क्षेत्र में चोरी के कई पुराने प्रकरण दर्ज हैं।कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने ज्वेलरी दुकान में की गई चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। उनके कब्जे से चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, गोल्डन कलर के बैटेक्स हार, ₹2,000 नगद और चोरी में उपयोग किया गया औजार बरामद हुआ।मोटरसाइकिल चोरी गैंग पर भी कसे शिकंजापूछताछ में आरोपी गणेश बंसल ने खुलासा किया कि वह अपने साथी अतुल केवट निवासी पकरिहा के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी भी करता है। पुलिस ने अतुल केवट को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से तीन मोटरसाइकिलें बरामद कीं। दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर उन्हें बीएनएसएस की धारा 35(1) एवं 303(2) के तहत जप्त किया गया। सभी मामलों में संबंधित दस्तावेज न्यायालय में पेश कर दिए गए।कुल बरामदगी और अपराधियों का इतिहासबिजुरी पुलिस ने कुल ₹1,75,000 मूल्य का चोरी गया माल बरामद कर लिया है।आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड—सोनसाय बंसल: थाना बिजुरी में 4, कोतमा में 3, मरवाही (छग) में 1 प्रकरणअनिल बंसल: थाना बिजुरी में 2, कोतमा में 1 प्रकरणअतुल केवट: थाना बिजुरी में 1 प्रकरणसभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है।पुलिस टीम की अहम भूमिकापूरी कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरीक्षक मानिम टोप्पो, सउनि उदय प्रजापति, सउनि प्रभाकर पटेल, आरक्षक मनोज उपाध्याय, लक्ष्मण डांगी, विश्वजीत मिश्रा, करमजीत सिंह, रवि सिंह, अभिषेक शर्मा एवं रामनिवास गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस कार्रवाई से न केवल चोरी के मामलों में शामिल गिरोह पर लगाम लगी है बल्कि क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर भी बड़ा प्रभाव पड़ा है। स्थानीय नागरिकों ने बिजुरी पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *