राहुल मिश्रा
शहडोल। थाना सोहागपुर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 10 नवंबर 2025 की है, जब फरियादी सिद्धगणेश शुक्ला, निवासी वार्ड क्रमांक 3/4 राम जानकी मंदिर के पास, ने अपने घर में हुई चोरी की शिकायत थाना सोहागपुर में दर्ज कराई थी। फरियादी के अनुसार, रात के समय अज्ञात चोर उनके घर के पीछे बने नवनिर्मित कमरे में प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर नकद राशि और बहुमूल्य आभूषण चोरी कर ले गए थे।
रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी सोहागपुर और उनकी टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ स्थानीय संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी। लगातार प्रयासों से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें हर्षित द्विवेदी पिता राकेश द्विवेदी, उम्र 27 वर्ष, हरेकृष्ण द्विवेदी पिता राकेश द्विवेदी, उम्र 29 वर्ष, और वीरेन्द्र वर्मा उर्फ मंकू पिता उमन प्रसाद वर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी रामजानकी मंदिर के पास, सोहागपुर शामिल हैं। तीनों आरोपियों को पकड़ा गया और पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। उनके कब्जे से लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए।
इस पूरे प्रकरण का त्वरित खुलासा पुलिस टीम की सतर्कता और समन्वित कार्रवाई का परिणाम रहा। जांच में थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र मणी पाण्डेय के साथ उप निरीक्षक आनन्द झारिया, सउनि. रजोल नागर (जीआरपी बनारस, उ.प्र.), सउनि. संतोष कोल, प्रआर मुकेश पटेल, शैलेन्द्र कोल, राजकुमार जायसवाल, रामप्रकाश सिंह, मनोज शुक्ला, संतोष सिंह परिहार, राजवेन्द्र सिंह परिहार, आरक्षक शानू पाण्डेय, लवकुश शुक्ला, त्रिलोक सिंह, गंभीर सिंह और आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सोहागपुर पुलिस की इस तत्परता और प्रभावी कार्यवाही ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनता में विश्वास को और मजबूत किया है। चोरी की बड़ी वारदात का इतने कम समय में खुलासा होना पुलिस की प्रोफेशनल कार्यशैली और मजबूत टीमवर्क को दर्शाता है।

