अनूपपुर
डोला। शासन द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर परिषद डोला में आज विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण एवं क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह स्वच्छता शपथ के साथ की गई, जिसमें नगर के नागरिकों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इसके बाद वार्डों एवं प्रमुख मार्गों पर व्यापक सफाई कार्य किया गया। नालियों की सफाई, कचरा उठाव, रोड किनारे जमा गंदगी की सफाई एवं सार्वजनिक स्थलों पर चुना छिड़काव जैसी गतिविधियाँ की गईं।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नगरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि गंदगी और बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे घरों एवं आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें और कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालें।
अभियान में नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, सफाई मित्रों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी भाग लिया। इस मौके पर नागरिकों को स्वच्छता के महत्व और कचरे के सही निस्तारण के बारे में जागरूक किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है। नगर के विकास के लिए स्वच्छ वातावरण अनिवार्य है और इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए।
अभियान के सफल आयोजन के बाद नगरवासियों में उत्साह का माहौल देखा गया और लोगों ने इसे नियमित रूप से जारी रखने की अपील भी की।




