अमलाई।
नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 3 से इस वर्ष शेख मॉफिजुद्दीन और संजीदा खातून हज यात्रा के लिए पवित्र नगरी मक्का-मदीना रवाना हो रहे हैं। हज यात्रा पर जाने से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता और युवा नेता अभिषेक गुप्ता ने हज यात्रियों के निवास पर पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाई, फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और मंगलकामनाएं दीं।
अध्यक्ष गीता गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि हज यात्रा जीवन का एक अद्वितीय और पवित्र अवसर है, जिसे हर मुसलमान बड़े श्रद्धाभाव से पूरा करना चाहता है। उन्होंने हज यात्रियों से अनुरोध किया कि वे पवित्र नगरी मक्का-मदीना पहुंचकर नगर की खुशहाली, शांति, आपसी भाईचारे और सभी नागरिकों के स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए विशेष दुआ करें।
युवा नेता अभिषेक गुप्ता ने कहा कि हज यात्रा का अवसर जीवन में एक बार ही मिलता है, यह ईश्वर की विशेष कृपा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्राएं न केवल व्यक्तिगत आस्था को मजबूत करती हैं, बल्कि समाज में सौहार्द, सद्भाव और भाईचारे का संदेश भी देती हैं।
इस अवसर पर हज यात्रियों के पुत्र मोहम्मद हाफिज मोहम्मद अजीज, रियाज मोहम्मद और मोहम्मद अयाज सहित परिवार के अन्य सदस्य एवं वार्डवासी उपस्थित रहे। पूरे परिवार में हज यात्रा को लेकर उत्साह और भावुकता का वातावरण दिखाई दिया।
परिजनों ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है कि उनके माता-पिता हज यात्रा के लिए जा रहे हैं। वार्ड के लोगों ने भी हज यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पूरे नगर के लिए सौभाग्य की बात है।