अनूपपुर। भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने जीएसटी काउंसिल में हुए हालिया फैसलों का स्वागत करते हुए इसे गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक सुधार बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने टैक्स ढांचे को सरल बनाकर जनता की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम किया है।
दो स्लैब की टैक्स व्यवस्था: सरल और पारदर्शी
हीरा सिंह श्याम ने कहा कि जीएसटी दरों को घटाकर अब केवल दो स्लैब – 5 और 18 प्रतिशत – किया जाना जनता के लिए बड़ा कदम है। इससे व्यापारियों को जटिल प्रक्रियाओं से राहत मिलेगी और आम आदमी को सीधे लाभ का अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस पारदर्शी व्यवस्था का वादा किया था, वह अब धरातल पर दिख रहा है।
आमजन की थाली से लेकर घर तक राहत
जिला अध्यक्ष ने बताया कि दूध, रोटी-पराठा और जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स खत्म कर दिया गया है। यह गरीब और मध्यम वर्ग के लिए सबसे बड़ी राहत है। किसानों के लिए कृषि उपकरण बेहद कम दरों पर उपलब्ध होंगे। वहीं घर बनाने वालों को सीमेंट और निर्माण सामग्री पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत करने का फायदा मिलेगा।
शराब-तंबाकू पर सख्ती, समाज को सेहतमंद बनाने की दिशा में कदम
हीरा सिंह श्याम ने कहा कि जहां आमजन की थाली सस्ती हुई है, वहीं सरकार ने तंबाकू और शराब जैसी हानिकारक वस्तुओं पर भारी टैक्स लगाकर स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। उनका मानना है कि यह कदम आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ समाज देने में मदद करेगा।
गांव और शहर दोनों होंगे लाभान्वित
उन्होंने कहा कि यह सुधार केवल शहरों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गांव-गांव तक इसका लाभ पहुंचेगा। किसानों और मजदूरों को सीधे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग सहित पूरे क्षेत्र में लोगों को इसका फायदा होगा और विकास की गति तेज होगी।
अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि उद्योग जगत और शेयर बाजार ने भी इस कदम का स्वागत किया है। इससे आने वाले समय में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और देश की जीडीपी और मजबूत होगी। उन्होंने कहा, “यह केवल टैक्स सुधार नहीं, बल्कि नई आर्थिक क्रांति है।”
भाजपा सरकार का सुशासन मॉडल
हीरा सिंह श्याम ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार का हर फैसला जनहित और राष्ट्रहित में होता है। उन्होंने कहा कि टैक्स ढांचे को सरल और पारदर्शी बनाकर भाजपा ने साबित किया है कि उसका विकास मॉडल गांव और शहर दोनों को साथ लेकर चलने वाला है।