अनूपपुर। भाजपा के सक्रिय नेता आनंद गुप्ता ने जीएसटी काउंसिल में लिए गए हालिया फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा आमजन की समस्याओं को समझते हुए फैसले लिए हैं और जीएसटी दरों में यह बड़ा सुधार उसी सोच का परिणाम है।
आनंद गुप्ता ने कहा कि टैक्स ढांचे को सरल बनाते हुए अब केवल दो स्लैब 5 और 18 प्रतिशत रखे गए हैं। इससे व्यापारियों को प्रक्रियाओं में आसानी होगी और आम आदमी को जेब पर सीधी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 175 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स घटाना गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ा तोहफ़ा है।
आमजन की थाली और जेब पर असर
गुप्ता ने कहा कि दूध, रोटी-पराठा और जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। यह निर्णय सीधे तौर पर गरीब और मध्यम वर्ग की थाली को हल्का करने वाला है।
किसानों और घर बनाने वालों को फायदा
आनंद गुप्ता ने कहा कि किसानों के लिए कृषि उपकरण बेहद कम दरों पर उपलब्ध होंगे, जिससे खेती की लागत घटेगी। वहीं घर बनाने वालों के लिए सीमेंट और निर्माण सामग्री पर टैक्स घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है। उन्होंने कहा, “अब गरीब और मध्यम वर्ग के लिए घर बनाने का सपना और आसान हो गया है।”
स्वास्थ्य पर सरकार का फोकस
भाजपा नेता ने कहा कि जहां जनता को राहत दी गई है, वहीं तंबाकू और शराब जैसी हानिकारक वस्तुओं पर भारी टैक्स लगाकर सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। यह कदम आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ समाज देगा।
गांव से शहर तक राहत
गुप्ता ने कहा कि यह सुधार केवल शहरी उपभोक्ताओं तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि गांव-गांव तक इसका लाभ पहुंचेगा। किसानों और मजदूरों को सीधा फायदा मिलेगा और अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी।
रोजगार और विकास की नई राह
उन्होंने कहा कि उद्योग जगत और शेयर बाजार ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। इससे आने वाले महीनों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और जीडीपी में मज़बूती आएगी।
आनंद गुप्ता ने कहा, “यह सिर्फ टैक्स सुधार नहीं बल्कि नई आर्थिक क्रांति है। भाजपा सरकार ने देश को जिस राह पर आगे बढ़ाया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत नींव साबित होगी।”