• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

वीरता पदक से जिले का गौरव बढ़ाने वाले एसपी मोतिउर रहमान को पत्रकार कल्याण परिषद ने दी बधाई

Spread the love

अनूपपुर। अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान को राष्ट्रपति द्वारा वीरता पदक से सम्मानित किए जाने पर जिलेभर में हर्ष का माहौल है। इसी कड़ी में पत्रकार कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस सूची में अनूपपुर जिले के एसपी मोतिउर रहमान का नाम भी शामिल रहा। यह सम्मान उन्हें अपराध नियंत्रण, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बेहतरीन संचालन और आमजन के प्रति संवेदनशील व्यवहार जैसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है।

मोतिउर रहमान का प्रोफेशनल सफर
एसपी मोतिउर रहमान अपनी सख्त प्रशासनिक कार्यशैली, तत्परता और जनहितकारी कदमों के लिए जाने जाते हैं। जिले में पदस्थापना के बाद उन्होंने पुलिस-जन संवाद को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और नशा मुक्त अभियान जैसे मुद्दों पर वे लगातार काम करते रहे हैं। विशेष रूप से ‘मैं हूँ अभिमन्यु’ जागरूकता अभियान के तहत उन्होंने स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों और महिलाओं के बीच सुरक्षा जागरूकता फैलाने की पहल की, जिसे लोगों ने खूब सराहा।

जिले की शांति और सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय कदम
उनके नेतृत्व में अनूपपुर जिले में कई संगठित अपराधों का पर्दाफाश हुआ। यातायात नियमों के पालन को लेकर उन्होंने विशेष अभियान चलाए। इसके अलावा महिला सुरक्षा हेल्पलाइन, बच्चों की सुरक्षा और थानों में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए तकनीक का उपयोग कर कई कदम उठाए गए।

पत्रकार परिषद ने जताया गर्व
पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष मृगेंद्र सिंह ने कहा, “यह सम्मान न केवल एसपी रहमान की मेहनत का परिणाम है, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने जिस साहस और निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन किया, वह प्रेरणादायक है।”

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ओंकार सिंह राजा मिश्रा, महासचिव विनय उपाध्याय, सचिव राहुल मिश्रा, सहसचिव अंजय तिवारी और राजकुमार तिवारी, सहसचिव कृष्ण कुमार सोंधिया, कोषाध्यक्ष चंद्रिका चंद्र, कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जैतहरी ब्लॉक अध्यक्ष विकास सिंह राठौड़, पुष्पराजगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संतोष तिवारी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, पहलाद गुप्ता, गजल, दिनेश मिश्रा, सिक्की मिश्रा, शुभम दुबे,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *