रामनगर। 21 अगस्त 2025 की रात रामनगर पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित करीब 4 लाख रुपये से अधिक का माल जब्त किया। जानकारी के अनुसार, थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लाल रंग का आईसर ट्रैक्टर (बिना नंबर) चेचिस नंबर 97611518604 जमुड़ी घाट केवई नदी से अवैध रेत भरकर ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां ट्रैक्टर चालक और मालिक अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मौके पर खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगभग दो घन मीटर अवैध रेत भरी हुई पाई गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर कब्जे में लिया। मामले में अपराध क्रमांक 230/25, धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
जब्त सामग्री में दो घन मीटर रेत जिसकी अनुमानित कीमत 3,000 रुपये है और आईसर ट्रैक्टर-ट्रॉली जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है, शामिल है। कुल जब्ती की कीमत लगभग 4 लाख 3 हजार रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष पट्टा, प्रधान आरक्षक अमित पटेल, प्रधान आरक्षक सनत द्विवेदी, आरक्षक मूरत सिंह और आरक्षक मुमताज अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।