अनूपपुर। जन अभियान परिषद द्वारा माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान के तहत जनपद सभागार कोतमा में लोगों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पारंपरिक एवं स्वदेशी कला को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री हनुमान गर्ग, जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री सरिमन साकेत, नवांकुर संस्था प्रस्फुटन समिति के सदस्य, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान समाजसेवी हनुमान गर्ग ने कहा कि माटी गणेश, सिद्ध गणेश अभियान केवल आस्था से जुड़ा नहीं है, बल्कि इससे ग्रामीणों और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि गणेश उत्सव में मिट्टी की प्रतिमाओं का ही उपयोग करें, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न हो।
जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक सरिमन साकेत ने बताया कि जिले के सभी नागरिक इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस और केमिकल से बनी मूर्तियों का उपयोग न करें और प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित रखें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष रूप से मिट्टी से प्रतिमा बनाने के विभिन्न चरणों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी को संदेश दिया गया कि प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहते हुए उत्सव मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

