अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देश और गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के आदेश के तहत बिजुरी पुलिस ने बुधवार को फायरिंग करने वाले आरोपी को मात्र छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया।
घटना 19 अगस्त 2025 की है। थाना बिजुरी को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 06 में गोली चलने की घटना हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फऱियादी अफरोज अली, निवासी वार्ड क्रमांक 06 माइनस कॉलोनी बिजुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बिरयानी की दुकान के पास आरोपी कृष केवट आया और उसके छोटे भाई सरफराज उर्फ बाबू को बुलाया। आरोपी ने अवैध पिस्टल दिखाते समय लापरवाही की, जिसके चलते गोली चल गई और सरफराज उर्फ बाबू के बाएं और दाएं जांघ में चोट लगी। घायल को इलाज के लिए मनेंद्रगढ़ (छत्तीसगढ़) अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले में थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 257/25 धारा 125 बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए बिजुरी पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी कृष केवट को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद कराए।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कृष केवट के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध क्रमांक 172/24, 92/25 धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी को पुलिस ने सबूतों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया।
इस त्वरित कार्रवाई में निरीक्षक विकास सिंह, उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला, सउनि प्रभाकर पटेल, सउनि उदय प्रजापति, सउनि प्रदीप अग्निहोत्री, प्र.आर. सतीष मिश्रा, आर. रामनिवास गुर्जर, सुनील यादव, विश्वजीत मिश्रा, लक्ष्मण डांगी और चालक आर. करमजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।