• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

पवित्र नगरी अमरकंटक में दो दिनों से झमाझम वर्षा, किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

Spread the love

अमरकंटक। प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में विगत दो दिनों से लगातार झमाझम वर्षा हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आए अचानक परिवर्तन से नगर में ठंडक घुल गई है और वातावरण सुहावना हो गया है।

पिछले पखवाड़े से बारिश न होने के कारण हल्की उमस और गर्मी महसूस की जा रही थी। वर्षा न होने से किसान चिंतित थे, उनकी फसलें सूखने की कगार पर पहुँच गई थीं तथा कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहे थे। अब हुई झमाझम बारिश ने किसानों को राहत दी है और उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई है।

वर्षा का आनंद केवल किसान ही नहीं, बल्कि नगरवासी, दर्शनार्थी और श्रद्धालु भी भरपूर उठा रहे हैं। झमाझम बरसात के बीच पवित्र नगरी में चारों ओर हरियाली और ताजगी का नजारा दिखाई दे रहा है।

हालाँकि, लगातार हो रही बारिश के साथ अमरकंटक में घना कोहरा भी छा गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दृश्यता घटकर लगभग 10 फीट से भी कम हो जाने के कारण वाहनों की आवाजाही में कठिनाई हो रही है। खासकर छात्र-छात्राओं और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी उल्लेखनीय है कि श्रावण मास के अंतिम सोमवार के बाद से वर्षा न होने के चलते उमस भरी गर्मी का अनुभव हो रहा था। भाद्र मास के कृष्ण पक्ष में अपेक्षित वर्षा न होने से किसानों की चिंताएँ और बढ़ गई थीं। लेकिन अब अमरकंटक में हो रही यह झमाझम बारिश न केवल मौसम को सुहाना बना रही है, बल्कि किसानों के लिए संजीवनी सिद्ध हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *