अनूपपुर में यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत सांधा हाईवे और अंडरब्रिज क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट लगाए गए। इस दौरान 11 वाहन चालकों को ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में पकड़ा गया। सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया है।
यातायात पुलिस ने बताया कि इन सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शराब पीकर वाहन चलाना अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालना है, इसलिए ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे की हालत में वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग करें।



