अमलाई। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के सभी मंदिरों और पांडालों में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई। इस पहल का नेतृत्व भाजपा युवा नेता अभिषेक गुप्ता ने किया। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर स्वयं प्रसाद वितरण करवाया।
अभिषेक गुप्ता ने बताया कि जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति का महापर्व है, और इस दिन भक्तों की सेवा करना सबसे बड़ा सौभाग्य है। उन्होंने नगरवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे और सद्भावना का संदेश फैलता है।