
अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर में आजादी के अमृत महोत्सव की भव्यता देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ध्वजारोहण के साथ हुई, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में देश के वीर सपूत सेवानिवृत्त सैनिक रामानुज शुक्ला उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ सभी को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत किया।ध्वजारोहण के बाद बच्चों का उत्साह चरम पर रहा। विद्यालय परिसर में देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई देने लगी। कार्यक्रम में पिरामिड फ्यूजन की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक के साथ आजादी के जज्बे को खूबसूरती से दिखाया गया।किंडरगार्डन से लेकर दूसरी कक्षा तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों के नृत्य ने सबको भाव-विभोर कर दिया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने देशभक्ति नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाया गया । इस प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को भारतीय सेना की अहमियत और हमारे कर्तव्यों का एहसास कराया।मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन:मुख्य अतिथि रामानुज शुक्ला ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा—“हमारी आजादी अनगिनत बलिदानों से मिली है। इसे बनाए रखने के लिए हमें न केवल अनुशासन और मेहनत से जीवन जीना चाहिए, बल्कि अपने देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखनी चाहिए।”उन्होंने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का संदेश दिया।विद्यालय प्राचार्य का आह्वान:विद्यालय की प्राचार्य ने भी बच्चों को देशप्रेम, नैतिक मूल्यों और शिक्षा के महत्व पर प्रेरक विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही राष्ट्र की रीढ़ होते हैं और देश की प्रगति में उनकी अहम भूमिका होती है।कार्यक्रम का समापन:राष्ट्रगान और देश के प्रति समर्पण की शपथ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान विद्यालय स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और देशभक्ति के इस माहौल में शामिल होकर गर्व महसूस किया।













