• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

बरगवां-अमलाई में 79वां स्वतंत्रता दिवस: स्वच्छता पर केंद्रित कार्यक्रम, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को मिला सम्मान

Spread the love

बरगवां-अमलाई। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद बरगवां-अमलाई द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान पर केंद्रित एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण संसाधनों का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 10 नग पीवीसी टॉयलेट, 1 नग मोबाइल टॉयलेट, 1 नग मड पंप (डी-स्लजिंग वाहन) तथा 1 नग काउ कैचर नगर परिषद को उपलब्ध कराए गए। इन संसाधनों का उद्देश्य नगर में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को मजबूत करना है, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वच्छता के साथ-साथ शिक्षा को भी प्रोत्साहित किया गया। शासकीय विद्यालय बरगवां के कक्षा 10वीं के उन विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने इस वर्ष 100 प्रतिशत परिणाम हासिल कर नगर का नाम रोशन किया। बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी उत्साहवर्धन किया गया, क्योंकि उन्हीं के निरंतर प्रयासों से नगर का विकास और स्वच्छता व्यवस्था संभव हो पाई है।

नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता ने इस अवसर पर कहा,
“स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक आदत होनी चाहिए। नगर परिषद निरंतर प्रयास कर रही है कि बरगवां नगर स्वच्छता के क्षेत्र में एक मिसाल बने। इन नई सुविधाओं के माध्यम से नगरवासियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। मैं सभी नागरिकों से अपील करती हूं कि वे नगर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें।”

नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा,
“स्वतंत्रता का सही अर्थ तभी है जब हम एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण करें। नगर परिषद इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। इन नई सुविधाओं से सफाई व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे स्वच्छता के अभियान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।”

अंत में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने प्रतिज्ञा की कि न तो स्वयं गंदगी करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे, साथ ही समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *