बरगवां – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगवां में आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में आम, अमरूद, नींबू सहित कई प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए गए, जिससे आने वाले वर्षों में विद्यालय का वातावरण हरियाली और मिठास से भर जाएगा।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। नगर परिषद बरगवां के युवा नेता एवं समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने भी विशेष रूप से उपस्थित होकर वृक्षारोपण में सहयोग दिया और बच्चों को पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर विद्यालय के प्यारे-प्यारे बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण में हिस्सा लिया और भविष्य में इन पौधों को सुरक्षित व हरा-भरा रखने का वचन दिया।
विद्यालय परिवार और समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने संयुक्त रूप से संदेश दिया कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं, और हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।


