अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से मंगलवार को अनूपपुर में ऑटो चालकों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और यातायात प्रभारी के आह्वान पर आयोजित इस यात्रा में दर्जनों ऑटो चालकों ने अपनी-अपनी ऑटो पर तिरंगा झंडा और स्टिकर सजाकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यात्रा के दौरान एसडीएम अनूपपुर, एसडीओपी अनूपपुर, टीआई कोतवाली, ट्रैफिक इंचार्ज, आरटीओ टीम एवं स्थानीय पत्रकारगण विशेष रूप से मौजूद रहे। शहर की मुख्य सड़कों से गुजरते हुए ऑटो चालकों ने देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने इसे राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जागरूकता का प्रेरणादायक उदाहरण बताते हुए नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।


