अनूपपुर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मंगलवार को अनूपपुर नगर में विशाल तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, एसडीएम महोदय, एसडीओपी महोदय, जिला शिक्षा अधिकारी महोदय एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में करीब 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी ऊर्जा, जोश और देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों के हाथों में लहराते तिरंगे और गूंजते देशभक्ति नारों से पूरा नगर देशप्रेम के रंग में रंग गया।
तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुज़री, जिसमें पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग और विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हुए। यात्रा के दौरान वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा, वहीं स्थानीय नागरिकों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत करते हुए प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति को प्रोत्साहित करता है, बल्कि युवाओं में राष्ट्रीय एकता और सम्मान की भावना भी जाग्रत करता है। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने छात्रों के उत्साह और अनुशासन की सराहना की।