अमरकंटक — पवित्र नगरी अमरकंटक में सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन की संभाग आयुक्त श्रीमती सुरभि गुप्ता ने किया। नगर परिषद कार्यालय से ध्वज दिखाकर उन्होंने तिरंगा यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली, जिला पंचायत सीईओ श्री तन्मय वशिष्ठ, पुष्पराजगढ़ के एसडीएम श्री भट्ट, जनप्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा नगर परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर नर्मदा मंदिर परिसर से होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पंडित दीनदयाल चौक पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान संभाग आयुक्त और अन्य अतिथियों ने नगरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया और स्वच्छ, सुंदर एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नगर का संदेश दिया।
कार्यक्रम में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कल्याण केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय और सरस्वती शिशु उच्च माध्यमिक विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं के उत्साह ने यात्रा को जीवंत और प्रेरणादायक बना दिया।
शुभारंभ एवं समापन अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह, पार्षद रोशन पनारिया, दिनेश द्विवेदी, कान्हा तिवारी, प्रकाश द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी, समीर मानिकपुरी, सोनू जैन, उषा पांडे, सूरज साहू, रामगोपाल द्विवेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, नगर परिषद अमरकंटक, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार उमाशंकर पांडेय, श्रवण उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।








