• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

बरगवां अमलाई को प्रदेश का सबसे स्वच्छ और सुंदर नगर बनाने हर नागरिक आगे आए, जिम्मेदारी निभाएं – नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता

Oplus_16908288
Spread the love

नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने नगरवासियों से स्वच्छता के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि हम सभी ठान लें, तो बरगवां अमलाई को प्रदेश का सबसे स्वच्छ और सुंदर नगर बनाया जा सकता है। स्वच्छता केवल नगर परिषद का कार्य नहीं है, बल्कि यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।

अध्यक्ष गीता गुप्ता ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में कई स्थानों पर यह देखा गया है कि लोग घर का कचरा सीधे सड़कों, गलियों या घर के बाहर फेंक देते हैं, जिससे न केवल बदबू और गंदगी फैलती है, बल्कि मच्छर, मक्खियां और बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक थोड़ी-सी सावधानी और जिम्मेदारी दिखाए, तो हम अपने नगर से गंदगी और बीमारियों को दूर रख सकते हैं।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घर में निकलने वाले कचरे को एक डिब्बे या थैले में जमा कर रखें और जब नगर परिषद की स्वच्छता गाड़ी मोहल्ले में पहुंचे, तभी कचरा उसमें डालें। यह छोटी-सी आदत न केवल हमारे नगर को स्वच्छ बनाएगी, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखेगी।

अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ नगर ही स्वस्थ नागरिक और उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर स्वच्छता अभियान में सहयोग देने और इसे एक सामूहिक संकल्प के रूप में अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नगर परिषद सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन इसका वास्तविक परिणाम तभी मिलेगा, जब हर नागरिक ‘हमारा नगर, हमारी जिम्मेदारी’ को अपने जीवन का हिस्सा बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *