अमरकंटक/ श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर अमरकंटक-शहडोल मुख्य मार्ग स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर तिराहे पर दोपहर से भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगने से श्रद्धालु, तीर्थयात्री, स्थानीय नागरिक एवं एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाएं घंटों तक फंसी रहीं।
अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्थित ट्रैफिक प्रबंधन के चलते श्रद्धालुओं को जलेश्वर महादेव के दर्शन के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। संकरे तिराहे पर एक साथ सैकड़ों वाहनों के पहुंचने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। जाम में फंसे यात्रियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा समय रहते ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे स्थिति और अधिक बिगड़ती चली गई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौके पर मौजूद पुलिस बल भी जाम को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। घंटों से बने जाम के कारण लोगों में आक्रोश देखा गया।
जनहित में लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक पर्वों एवं विशेष अवसरों पर अमरकंटक-शहडोल मार्ग के जलेश्वर तिराहे पर पुलिस बल बढ़ाया जाए तथा बैरिकेडिंग और वैकल्पिक मार्गों की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
