अमरकंटक (अनूपपुर)।
श्रावण मास के चौथे और अंतिम सोमवार के अवसर पर पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिलेगा। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में 3 अगस्त रविवार को भगवान भोलेनाथ की भव्य रथ व कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है, जो सुबह 10 बजे राजेन्द्रग्राम स्थित शंकर मंदिर से विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात प्रारंभ होगी। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु कांवड़ लेकर पदयात्रा के रूप में शामिल होंगे और जयकारों के साथ शिवनाम का जाप करते हुए विभिन्न गांवों से होकर अमरकंटक पहुंचेंगे।
यात्रा के दौरान दोपहर का विश्राम एवं भोजन नोनघाटी में निर्धारित किया गया है। श्रद्धालुओं के विश्राम और भोजन की समुचित व्यवस्था स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों द्वारा की जा रही है। नोनघाटी से यात्रा पुनः प्रस्थान कर पोड़की पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा।
4 अगस्त सोमवार को तड़के 6 बजे यात्रा पुनः प्रारंभ होगी और अमरकंटक पहुंचेगी। वहां मां नर्मदा मंदिर में दर्शन के बाद नर्मदा कुंड से पवित्र जल एकत्र किया जाएगा। इसके पश्चात पदयात्रा के रूप में श्रद्धालु जल लेकर जालेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां भगवान शिव का जलाभिषेक विधिपूर्वक संपन्न किया जाएगा। जलाभिषेक के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक यात्रा में भाग लें और पुण्य लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह यात्रा क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति के लिए भगवान भोलेनाथ से सामूहिक प्रार्थना का माध्यम होगी। श्रावण मास का प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए विशेष होता है और भगवान शंकर को अर्पित की गई भक्ति इस पावन अवसर पर विशेष फलदायी मानी जाती है।
यात्रा में सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय युवाओं और महिला मंडलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है, जो यात्रा को सफल और भव्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है और सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव की इस यात्रा से पूरे क्षेत्र में भक्ति और सौहार्द का संदेश प्रसारित होगा।




