अनूपपुर।
कल देर रात हाईवे पर हुए एक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को समय रहते मदद मिल गई, जिससे उसकी जान बच सकी। यह मदद यातायात हाईवे चौकी अनूपपुर की टीम ने तत्परता से दी।
यह पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देश में चल रही सतत पेट्रोलिंग के चलते संभव हो सका। जैसे ही दुर्घटना की जानकारी मिली, एएसआई आनंद तिवारी, एएसआई संजय श्रीवास और टीम के अन्य सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को प्राथमिक उपचार दिलाया और सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
जिला पुलिस अनूपपुर लगातार हाईवे पर गश्त और निगरानी कर रही है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में फंसे लोगों को समय पर सहायता दी जा सके और जान-माल की हानि को रोका जा सके।
🚓 पुलिस की नागरिकों से अपील –
अगर कभी आपके सामने कोई सड़क हादसा हो तो घायलों की मदद करने में संकोच न करें। आप राहवीर बन सकते हैं और किसी की ज़िंदगी बचा सकते हैं। आपकी एक छोटी सी कोशिश, किसी परिवार के लिए बहुत बड़ी राहत बन सकती है।


