जैतहरी
नगर परिषद जैतहरी द्वारा संचालित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लाइब्रेरी एंड स्मार्ट क्लासेज में अध्ययनरत छात्र शिवम यादव ने भारतीय सेना में चयनित होकर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। इस सफलता पर नगर परिषद जैतहरी, शिक्षकगण, छात्रवृंद और नगरवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है।
शिवम यादव का यह चयन उनके कठोर परिश्रम और दृढ़ निश्चय का परिणाम है, साथ ही यह नगर परिषद द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सफलता का भी प्रतीक है। नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता और मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह द्वारा शिवम यादव को बधाई दी गई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
उपस्थित लोगों ने कहा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लासेज जैसी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही हैं। यह लाइब्रेरी छात्रों को एक शांत और समर्पित वातावरण प्रदान करती है, जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर पा रहे हैं।
शिवम यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि उनकी सफलता में लाइब्रेरी की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा इस सुविधा की स्थापना से उन्हें गुणवत्तापूर्ण अध्ययन का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शिता के कारण यह आधुनिक लाइब्रेरी साकार हो सकी, जिससे आज अनेक विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
शिवम की यह उपलब्धि जैतहरी सहित पूरे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। नगर परिषद का यह प्रयास भविष्य में और भी कई प्रतिभाशाली युवाओं को सफलता की ओर अग्रसर करने में सहायक होगा। नगरवासियों ने शिवम यादव के उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्रसेवा में उनके सफल योगदान की कामना की है।