अनूपपुर, 26 जुलाई 2025। श्रावण मास की पावन यात्रा पर निकले कांवड़ यात्रियों के बीच शनिवार को एक प्रेरणादायक और सेवाभावी पहल देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर यातायात हाईवे चौकी द्वारा नशामुक्ति एवं ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें शिवभक्त कांवड़ियों को नशे से दूर रहने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
हाईवे चौकी प्रभारी और उनकी टीम द्वारा यात्रियों को रास्ते में रोककर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार और शुद्ध पेयजल वितरित किया गया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और विनम्रता से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और नशे से दूर रहें।
कांवड़ यात्रियों ने पुलिस के इस सहयोग और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा किसी ईश्वर सेवा से कम नहीं है। उनका कहना था कि अब उनका धर्म केवल शिवभक्ति और सेवा है, नशे को वे सदा के लिए त्याग रहे हैं।
इस पूरे आयोजन ने श्रद्धा, सेवा और जागरूकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। कांवड़ियों के चेहरों पर जहां शिवभक्ति की आस्था थी, वहीं पुलिस के सहयोग से मिले सम्मान ने उन्हें आत्मीयता का एहसास कराया। आयोजन का उद्देश्य न केवल यात्रियों की सेवा करना था, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश देना भी था कि नशा छोड़कर नियमबद्ध जीवन ही सच्ची भक्ति का मार्ग है।



