• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. वर्मा के निर्देशन में 22 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू — बच्चों की घर-घर होगी स्वास्थ्य जांच

Spread the love

राहुल मिश्रा
अनूपपुर, 21 जुलाई 2025।
जिलेभर में 22 जुलाई से 16 सितम्बर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से पाँच वर्ष तक की उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी, जिससे कुपोषण, बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की समय पर पहचान की जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. वर्मा ने जानकारी दी कि अभियान के लिए हर विकासखण्ड में प्रशिक्षित टीमों का गठन कर लिया गया है। इन टीमों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल रहेंगे, जो घर-घर जाकर बच्चों की जांच करेंगी।

अभियान के दौरान बच्चों का वजन लिया जाएगा, विटामिन-ए की खुराक, जिंक की 14 गोलियाँ और ओआरएस के पैकेट दिए जाएंगे। डायरिया से पीड़ित बच्चों को अतिरिक्त ओआरएस उपलब्ध कराया जाएगा। इस अभियान में सिकल सेल एनीमिया, निमोनिया, जन्मजात विकृतियाँ और विकास में देरी जैसी समस्याओं की भी पहचान की जाएगी।

डॉ. वर्मा ने बताया कि कुपोषित या बीमार पाए गए बच्चों को विशेष उपचार और निरंतर फॉलोअप के तहत निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही, उनका टीकाकरण भी सुनिश्चित किया जाएगा।

यह अभियान स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित होगा, जिसमें शिक्षा विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की भी सहभागिता सुनिश्चित की गई है।

दस्तक अभियान का उद्देश्य न केवल बच्चों की बीमारी को पहचानना है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और भविष्य की पीढ़ी को स्वस्थ बनाना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *