अमरकंटक (उमाशंकर पाण्डेय मुन्नू, पत्रकार, अमरकंटक)
21 जुलाई 2025 – अमरकंटक नगर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित मुख्य सड़क की अत्यंत जर्जर स्थिति इन दिनों क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बन चुकी है। यह सड़क न केवल वार्ड क्रमांक 1, 3 और 4 को जोड़ती है, बल्कि नगर को स्टेट हाईवे से भी जोड़ती है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग की मरम्मत को लेकर कई बार प्रशासन को शिकायत दी गई, परंतु अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। नागरिकों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा केवल लीपापोती की गई, जिससे पहली ही बारिश में सड़क की परतें उखड़ गईं।
इस सड़क से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, बुजुर्ग एवं मरीजों को गुजरना पड़ता है, जिन्हें गड्ढों और कीचड़ से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों से भरी यह सड़क दुर्घटनाओं को भी आमंत्रित कर रही है।
यह उल्लेखनीय है कि यह सड़क “मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक” योजना के अंतर्गत बनाई गई थी, किंतु समय पर रखरखाव न होने के कारण इसका यह हाल हो गया है।
क्षेत्रवासियों की प्रशासन से मांग है कि इस सड़क की मरम्मत शीघ्र एवं गुणवत्ता के साथ कराई जाए, और लापरवाह ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके।
