• Wed. Oct 8th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

नगर परिषद अमरकंटक ने शुरू की अतिक्रमण हटाने की विशेष मुहिम, नागरिकों से मांगा सहयोगस्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित अमरकंटक के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम

Spread the love

अमरकंटक।
पवित्र धार्मिक एवं पर्यटक नगरी अमरकंटक को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर परिषद अमरकंटक ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर अनुपपुर के निर्देशानुसार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चैन सिंह परस्ते के नेतृत्व में की जा रही है।

अभियान को सफल बनाने के लिए राजस्व प्रभारी मनीष विश्वकर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई है। यह टीम नगर क्षेत्र में व्याप्त अवैध अतिक्रमण की पहचान कर उन्हें चरणबद्ध रूप से हटाने की प्रक्रिया में लगी हुई है।

विधिक प्रक्रिया का पालन, पूर्व सूचना अनिवार्य
नगर परिषद द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी कार्रवाई विधिसम्मत हो। अतिक्रमण हटाने से पहले संबंधित व्यक्तियों को पूर्व सूचना दी जा रही है, ताकि उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर मिल सके।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री चैन सिंह परस्ते ने इस अभियान को केवल कानूनी कार्रवाई नहीं, बल्कि नगर के सौंदर्य और सतत विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने कहा, “यह मुहिम जनसुविधा को बढ़ावा देने और अमरकंटक को आदर्श नगरी के रूप में विकसित करने की दिशा में उठाया गया जरूरी कदम है।”

जनसहयोग से बनेगा आदर्श नगर
नगर परिषद ने नागरिकों से अपील की है कि वे खुद भी आगे आकर अतिक्रमण हटाएं और नगर को स्वच्छ, व्यवस्थित तथा संस्कारित बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। परिषद ने स्पष्ट किया कि यह अभियान तभी सफल होगा जब इसमें जनभागीदारी होगी।

नगर परिषद अमरकंटक इस पहल को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना चाहती है ताकि अमरकंटक देश की आदर्श धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में अपनी पहचान को और सशक्त बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *