चाचाई
अनूपपुर जिले के थाना चचाई पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचाई में स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशव्यापी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में चचाई पुलिस ने विद्यालय में पहुंचकर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त जीवन की आवश्यकता को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों को समझाया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि उसके परिवार, मित्रों और पूरे समाज पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ता है। विद्यार्थियों को नशे से हमेशा दूर रहने, अपने परिवार और गांवों में नशा मुक्त वातावरण बनाए रखने तथा अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और उन्होंने पुलिस विभाग के इस प्रयास की सराहना की। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे नशा मुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें।




