• Fri. Jul 18th, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

सेंट जोसेफ मिशन स्कूल बिजुरी के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से जगाई अलख, सारथी संस्था और MP पुलिस का 15 दिवसीय नशा विरोधी अभियान प्रारंभ

Spread the love

राहुल मिश्रा
अनूपपुर।
समाजहित में कार्यरत सारथी पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण संस्था ने एक बार फिर सराहनीय पहल करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के सहयोग से “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर 15 दिवसीय जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत युवाओं को नशे की बुराइयों से दूर रखने एवं समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

अभियान की शुरुआत बिजुरी हनुमान मंदिर चौक पर सेंट जोसेफ मिशन स्कूल बिजुरी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसमें उन्होंने नशे के दुष्परिणामों को दर्शा कर लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम ने आमजन का ध्यान आकर्षित किया और बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा गया।

संस्था के अध्यक्ष निखिल कुमार पंडा ने बताया कि आगामी दिनों में जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता रैली, नाट्य प्रस्तुतियां, पोस्टर प्रदर्शन और संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

स्थानीय थाना प्रभारी श्री विकास सिंह ने बताया कि पुलिस इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल नशा रोकथाम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का भी कार्य करेगा।

कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष श्री सोनू मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा, भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश जैन, स्वाति तिवारी, एस.ई. कांस्टेबल प्रभाकर त्रिपाठी, लक्ष्मण दांगी सहित नगर के व्यापारी बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सारथी संस्था की यह पहल निश्चित रूप से जिले को नशामुक्त और जागरूक समाज की ओर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *