अनूपपुर।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और युवाओं में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 120 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन यातायात थाना प्रभारी द्वारा किया गया, जिसमें छात्रों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। व्याख्यान में सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण जैसे तेज गति, नशे में वाहन चलाना, मोबाइल का उपयोग, गलत ओवरटेकिंग, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना आदि को विस्तार से बताया गया। इसके अलावा वाहन चलाते समय अपनाई जाने वाली सावधानियां, जैसे सुरक्षित दूरी बनाए रखना, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, नशे से बचाव, नियमित वाहन रखरखाव आदि पर भी जोर दिया गया।
पैदल चलने वालों के लिए आवश्यक सतर्कताओं पर भी प्रकाश डाला गया। छात्रों को बताया गया कि सड़क पर हमेशा बाईं ओर चलना, अंधेरे में उजले कपड़े पहनना और मोबाइल की लाइट का उपयोग करने जैसी सरल सावधानियां भी जीवनरक्षक हो सकती हैं।
कार्यक्रम में मालवाहक वाहनों में सवारी करने की गंभीरता से जानकारी दी गई। बताया गया कि ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप आदि सवारी के लिए उपयुक्त नहीं होते और इनसे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। छत्तीसगढ़ और शहडोल में हाल ही में हुई घटनाओं को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया गया।
राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाने पर ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र दिए जाने की जानकारी दी गई। इसी तरह हिट एंड रन मामलों में पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत आर्थिक सहायता की व्यवस्था से भी छात्रों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों से संबंधित विषय पर प्रश्न पूछे गए। कॉलेज प्रबंधक देवेंद्र तिवारी ने प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया और सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के सहायक प्रबंधक विजय तिवारी, आदर्श मिश्रा, यातायात थाना से आलोक कुशवाहा, शिक्षकगण तथा समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग बनाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना रहा।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को सड़क सुरक्षा का पालन करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई गई।


