रामपुर बटुरा
05 जुलाई 2025 को रामपुर बटुरा ओपन कास्ट माइंस (ओसीएम) के गेट पर संयुक्त मोर्चा (एचएमएस, एटक, इंटक, सीटू) के बैनर तले एक प्रभावशाली गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 9 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी श्रमिक हड़ताल के समर्थन में आयोजित किया गया था।
सुबह 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक चली इस गेट मीटिंग में बड़ी संख्या में श्रमिकों की भागीदारी देखने को मिली। श्रमिकों ने अपने जोश और समर्थन से यह स्पष्ट कर दिया कि वे 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
कार्यक्रम में विभिन्न श्रमिक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी बातों के माध्यम से श्रमिकों को संबोधित किया। एचएमएस से नीरज चतुर्वेदी (महामंत्री), एटक से कामरेड रावेंद्र शुक्ला (अध्यक्ष), राजेश शर्मा (क्षेत्रीय सचिव एवं कंपनी वेलफेयर बोर्ड सदस्य), सीटू से कामरेड अरुण गौतम (क्षेत्रीय सचिव/जिलाध्यक्ष), एचएमएस से मनोज द्विवेदी (वेलफेयर बोर्ड मेंबर) और सीटू से इंद्रजीत पटेल (क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड सदस्य) ने श्रमिकों के अधिकारों, वर्तमान परिस्थिति और हड़ताल की आवश्यकता पर अपने विचार रखे।
मंच का संचालन ऊर्जावान वक्ता धीरेन्द्र पांडेय द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने ओजस्वी वक्तव्य से उपस्थित श्रमिकों को हड़ताल के प्रति जागरूक और उत्साहित किया।
इकाई की ओर से राकेश गुप्ता, गौरव गुरिया और कमलेश साकेत ने भी श्रमिकों को संबोधित करते हुए 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में रामपुर बटुरा ओसीएम के सैकड़ों श्रमिकों ने सहभागिता की और अपनी एकता एवं संकल्प का परिचय देते हुए यह संकेत दिया कि आने वाली 9 जुलाई को श्रमिकों की आवाज़ को अनसुना नहीं किया जा सकेगा।





