कोतमा में 4 जुलाई को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के आगमन और शासकीय मॉडल स्कूल ग्राउंड में प्रस्तावित आमसभा को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग को लेकर विशेष योजना तैयार की गई है। आमसभा में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति को देखते हुए नागरिकों की सुविधा और सुचारु यातायात प्रबंधन के लिए दो प्रवेश मार्ग, तीन पार्किंग स्थल और एक प्रतिबंधित मार्ग निर्धारित किया गया है।
पहला प्रवेश मार्ग हाईवे रोड से होकर शुक्ला ढाबा तिराहा के रास्ते कोतमा कस्बा की ओर से आमसभा स्थल तक जाएगा, जिसका उपयोग मुख्य रूप से बसों द्वारा किया जाएगा। वहीं, दूसरा प्रवेश मार्ग नेशनल हाईवे से कोतमा बस स्टैंड की ओर जाने वाले सिंह ढाबा के सामने वाले रास्ते से होकर रहेगा, जिसका उपयोग फोर व्हीलर वाहन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए कर सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत बसों की पार्किंग मॉडल स्कूल के बाएं ओर स्थित मैदान में की जाएगी। शुक्ला ढाबा की ओर से आने वाले फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग भी इसी मैदान में, बस पार्किंग के बगल में की जाएगी। कोतमा शहर की ओर से आने वाले फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग सेंट जोसेफ स्कूल के सामने स्थित मैदान में की जाएगी।
शुक्ला ढाबा तिराहा से कोतमा शहर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे मार्ग 4 जुलाई को सुबह 11 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक आम यातायात के लिए बंद रहेगा।
अनूपपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे तय किए गए मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें, जिससे यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न आए और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

