शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सेझहाई तालाब में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब नहाने गई तीन बहनें गहरे पानी में डूब गईं। ग्रामीणों की तत्परता से दो बहनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 9 वर्षीय रोशनी सिंह गोंड अब तक लापता है।जानकारी के अनुसार, रोशनी अपनी मां राधा और दो बहनों के साथ तालाब में नहाने गई थी। नहाते समय तीनों बहनें अचानक गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो बच्चियों को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन रोशनी का कुछ पता नहीं चला।घटना की सूचना मिलने पर जैतपुर थाना प्रभारी जिया उल हक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। तालाब में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया, जो शहडोल से रवाना हो चुकी है। टीम के पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।ग्रामीणों ने बताया कि सेझहाई तालाब में हाल की बारिश के कारण पानी का स्तर काफी बढ़ गया है और गहराई भी बढ़ गई है, जिससे यह और अधिक खतरनाक बन गया है। यह तालाब आमतौर पर ग्रामीणों द्वारा नहाने के लिए उपयोग किया जाता है, लेकिन बरसात के मौसम में इसके इस्तेमाल को लेकर विशेष सतर्कता की जरूरत होती है।घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिवार सहित ग्रामीण बच्ची के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों को जलाशयों के पास अकेला न जाने दें और बारिश के मौसम में विशेष सावधानी बरतें।