अनूपपुर।
जिले में स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन को लेकर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे “सुरक्षित स्कूल बस अभियान” के दूसरे दिन भालूमाड़ा क्षेत्र में हाईवे चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान फिटनेस व परमिट के बिना संचालित हो रही स्कूल बसें व बैन जब्त कर उन पर भारी जुर्माना ठोका गया।
कार्यवाही के दौरान हाईवे चौकी टीम ने सुबह-सुबह भालूमाड़ा क्षेत्र में संचालित निजी स्कूलों के वाहनों की जांच की। इसी क्रम में वाहन क्रमांक CG-16-CP-7448 को जांच के लिए रोका गया। जांच में वाहन के फिटनेस व परमिट दस्तावेज नहीं पाए गए, जिस पर मोटरयान अधिनियम के तहत ₹16,000/- का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
इसके अतिरिक्त, एक 16 वर्ष पुरानी स्कूल वैन, जिसका रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका था, बच्चों के परिवहन में प्रयुक्त होते पाई गई। ऐसे में वाहन को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की गई।
पुलिस की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। अन्य स्कूल वाहनों की जांच में भी अनियमितताएं मिलने पर कुल मिलाकर ₹19,000/- का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान सात दिनों तक लगातार चलेगा और जिलेभर की स्कूल बसों की जांच की जाएगी।
सुरक्षा से समझौता नहीं:
पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिटनेस, परमिट, रजिस्ट्रेशन, स्पीड गवर्नर, अग्निशमन यंत्र और ड्राइवर की पात्रता जैसे सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
पुलिस की अपील:
यातायात हाईवे चौकी अनूपपुर ने अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन और वाहन मालिकों से अपील की है कि वे सुनिश्चित करें कि उनके वाहन सभी कानूनी मानकों को पूरा करते हों। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर परिणाम ला सकती है।

