शहडोल
सोहागपुर क्षेत्र के राजेन्द्रा खैरहा उपक्षेत्र में 01 जुलाई 2025 को कोयला श्रमिक संघ (सीटू) ने नवपदस्थ उपक्षेत्रीय प्रबंधक एवं महाप्रबंधक श्री हरी बाबू का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर सीटू के पदाधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों ने गुलदस्ते व साल भेंटकर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार राय ने की, जिन्होंने श्री हरी बाबू को गुलदस्ता भेंटकर नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। क्षेत्रीय सचिव व जिला अध्यक्ष, शहडोल, श्री अरुण गौतम ने पारंपरिक रूप से साल पहनाकर उनका सम्मान किया।
समारोह में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में श्री विनोद राय (क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य), श्री इंद्रजीत पटेल (सचिव, खैरहा माइंस), श्री रामराज तिवारी (क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड सदस्य), श्री राजेन्द्र (अध्यक्ष), श्री अजय मिश्रा (कार्यवाहक अध्यक्ष, राजेन्द्रा क्षेत्र), श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा (वेलफेयर बोर्ड सदस्य, राजेन्द्रा), श्री कल्लू सिंह (सदस्य, आवास आवंटन समिति, राजेन्द्रा), श्री नारायण राय (अध्यक्ष, दामिनी), और श्री हरीलाल प्रजापति (सदस्य, पिट सेफ्टी कमेटी, दामिनी) शामिल थे। सभी ने श्री हरी बाबू को गुलदस्ते भेंटकर उनके कुशल नेतृत्व में क्षेत्र के विकास की कामना की।
इस अवसर पर सीटू ने प्रबंधन और श्रमिकों के बीच सहयोग व संवाद की भावना पर जोर देते हुए खनन क्षेत्र के समग्र विकास की आवश्यकता पर बल दिया।




