अनूपपुर, 1 जुलाई 2025 – जिला अनूपपुर के थाना भालूमाड़ा पुलिस ने गुमशुदा मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को सुरक्षित दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में की गई।
पहले मामले में गुमइंसान क्रमांक 51/25 के तहत रावेन्द्र कोल ने 27 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी कुसुम कोल 26 जून को बिना बताये घर से चली गई है। भालूमाड़ा पुलिस द्वारा तलाश करते हुए कुसुम को ग्राम रामपुर थाना अमलाई, जिला शहडोल से दस्तयाब किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पति से परेशान होकर अपने मायके चली गई थी और किसी अप्रिय घटना की बात से इनकार किया। उसे उसके पिता भूपत सिंह के सुपुर्द किया गया।
दूसरे मामले में गुमइंसान क्रमांक 45/25 के तहत कुसुम विश्वकर्मा ने 6 जून को अपनी बेटी कविता विश्वकर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कविता 3 जून को बिना बताये घर से चली गई थी। तलाश के दौरान कविता को ग्राम रेवसा थाना कोतमा से दस्तयाब किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने दोस्त संदीप विश्वकर्मा के साथ घर से गई थी और दोनों ने विवाह कर लिया है। उसने स्पष्ट रूप से कहा कि उसके साथ किसी प्रकार की जबरदस्ती या दुर्घटना नहीं हुई है। कविता को उसके पति संदीप विश्वकर्मा के सुपुर्द कर दिया गया।
इन सफल कार्यवाहियों में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको, उनि डी.एस. बागरी, सउनि किरण मिश्रा, प्रआर जयबहादुर सिंह, प्रआर कृपाल सिंह एवं आरक्षक देवेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
