राहुल मिश्रा
शहडोल/सोहागपुर, 1 जुलाई 2025 – कोयला श्रमिक संघ सीटू सोहागपुर क्षेत्र द्वारा अमलाई बंगवार दामिनी उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय सिंह के महाप्रबंधक पद पर पदोन्नत होने के उपलक्ष्य में गरिमामय स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में सीटू क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार राय ने गुलदस्ता भेंट कर श्री संजय सिंह का अभिनंदन किया। इसके पश्चात क्षेत्रीय सचिव/जिला अध्यक्ष अरुण गौतम द्वारा साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सीटू पदाधिकारियों ने भी श्री सिंह को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विनोद राय (क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य), इंद्रजीत पटेल (सचिव, खैरहा माइन), रामराज तिवारी (क्षेत्रीय वेलफेयर बोर्ड सदस्य), राजेन्द्र नारायण राय (अध्यक्ष, दामिनी), हरीलाल प्रजापति (पिट सेफ्टी कमेटी सदस्य, दामिनी) और अरुण मिश्रा (जेसीसी सदस्य, दामिनी) की विशेष उपस्थिति रही।
पदोन्नति पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने श्री संजय सिंह को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल को श्रमिक हितों के लिए सकारात्मक बताया।
समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें श्रमिक संगठन और प्रबंधन के बीच सहयोग की भावना देखने को मिली।

