अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद उर्र रहमान के निर्देशन में जिले में सुरक्षित स्कूल बस अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतमा क्षेत्र में संचालित निजी स्कूल बसों की जांच की गई, जिसमें एक साथ 12 बसों पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई अनूपपुर यातायात हाईवे चौकी द्वारा की गई, जिसमें कुल 18,500 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
कार्यवाही के दौरान एक स्कूल बस क्रमांक एमपी 18 पी 2226 को बिना वैध परमिट और नंबर प्लेट के संचालन करते हुए पाया गया। इस पर गंभीर लापरवाही मानते हुए पुलिस द्वारा मौके पर बस को जब्त कर 11,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं अन्य बसों में भी विभिन्न नियमों का उल्लंघन पाया गया, जैसे फिटनेस प्रमाणपत्र की कमी, बीमा दस्तावेजों का अभाव, फर्स्ट एड बॉक्स की अनुपस्थिति, फायर एक्सटिंग्विशर न होना और स्पीड गवर्नर की व्यवस्था न होना।
यातायात विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। स्कूली परिवहन में हो रही अनियमितताओं को रोकने और स्कूल प्रबंधन को नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह अभियान सात दिनों तक लगातार चलेगा। अभियान के तहत जिले के अन्य क्षेत्रों की स्कूल बसों की भी जांच की जाएगी।
पुलिस विभाग ने सभी स्कूल संचालकों से अपील की है कि वे स्कूली वाहनों के संचालन में सभी आवश्यक दस्तावेजों को अद्यतन रखें और निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान सुरक्षित परिवहन व्यवस्था और छात्रों के सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।
