राहुल मिश्रा
कोतमा। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी दीपक जैन ने अपने मित्रों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप जायसवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना जायसवाल को उनके निज निवास बिजुरी पहुंचकर वैवाहिक वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान दीपक जैन ने दंपति के दीर्घायु, स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की कामना करते हुए कहा कि “ईश्वर आप दोनों को सदैव स्वस्थ रखें एवं आपके वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि की अमृत वर्षा निरंतर होती रहे।”
इस शुभ अवसर पर कोतमा मंडल अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र जैन सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री दंपति को स्नेहपूर्वक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और मिठाइयों के साथ इस विशेष दिन को यादगार बनाया।
