• Sun. Nov 23rd, 2025

News Junction MP Chhattisgarh

India #1 News Platform

अनूपपुर: नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Spread the love

अनूपपुर, 28 जून 2025: अनूपपुर पुलिस ने Gulf Oil Lubricants India Limited कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मन्सूरी और एसडीओपी श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की।

6 जून 2025 को मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अमरकंटक तिराहे के पास जायसवाल मोटर पार्ट्स की दुकान से 20 लीटर नकली Gulf Ad Blue R Max डीईएफ यूरिया जब्त किया। आरोपी उमेश जायसवाल (35), निवासी उज्जवल कॉलोनी, वार्ड नंबर 13, अनूपपुर के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 01/25, धारा 106 बी.एन.एस.एस. दर्ज किया गया।

जब्त सामग्री का सिलवासा (दमन दीव) स्थित कंपनी की प्रयोगशाला में परीक्षण कराया गया, जहां यह नकली पाया गया। इसके बाद अपराध क्रमांक 330/25, धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उमेश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक गोविंद प्रसाद पनिका, प्रधान आरक्षक विनय बैस, रितेश सिंह, ज्ञानेंद्र पासी और आरक्षक प्रकाश तिवारी शामिल थे। यह कार्रवाई नकली सामान के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *