अनूपपुर, 27 जून 2025।
मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने अनूपपुर जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के कार्यों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित में इस महत्वपूर्ण परियोजना को तय समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, साथ ही कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने सेतु निर्माण से जुड़े विभिन्न विभागों—ऊर्जा विभाग, सेतु निगम तथा रेलवे—द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों के बीच समन्वय बनाए रखते हुए तेजी से कार्य को आगे बढ़ाया जाए ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से तकनीकी और प्रगति से जुड़ी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आरओबी के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि जिले के विकास को भी गति मिलेगी।
इस अवसर पर एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, तहसीलदार श्री अनुपम पाण्डेय, नायब तहसीलदार श्री मंगलदास चक्रवर्ती के साथ-साथ रेलवे, सेतु निगम के अधिकारी और संविदाकार भी उपस्थित रहे।


