वेंकटनगर चौकी, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर पुलिस द्वारा एक गंभीर आपराधिक प्रकरण में हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल अनूपपुर भेजा गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर्र रहमान द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी के निर्देशन और मार्गदर्शन में की गई।
प्रकरण की शुरुआत फरियादी छत्रपाल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट से हुई, जिसमें बताया गया कि दिनांक 10 जून 2025 की मध्यरात्रि करीब 00.30 से 1.00 बजे के बीच ग्राम खोड़री में बारात समारोह के दौरान इनोवा गाड़ी चालक ने जानबूझकर लोगों को टक्कर मार दी।
बारात में आतिशबाजी के दौरान इनोवा गाड़ी की ओर चिंगारी चली गई, जिससे नाराज होकर गाड़ी मालिक ने मौके पर मौजूद युवकों से झूमाझटकी की। इसके बाद आरोपी व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से गाड़ी को तेजी से चलाते हुए कई लोगों को टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया।
इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनमें दुर्गेश पनिका, मनोहर पनिका, पुष्पेन्द्र सिंह, विकास सिंह, रामअवतार वर्मा, आकाश सिंह, कृष्णा सिंह और स्वयं फरियादी छत्रपाल सिंह शामिल हैं।
प्रकरण में आरोपी की पहचान मुनी खांन पिता हाजिर खांन निवासी सारबहरा, थाना गौरेला जिला जीपीएम (छ.ग.) के रूप में हुई। आरोपी के विरुद्ध धारा 109(1) बीएनएस, 184 एम.व्ही. एक्ट एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।
लगातार तलाश के बाद आरोपी बरकत अली उर्फ मुनी को दिनांक 27 जून 2025 को वेंकटनगर क्षेत्र में पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त इनोवा क्रिस्टा कार क्रमांक CG 11 AW 1928 को वैध दस्तावेजों सहित जब्त कर लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, थाना प्रभारी जैतहरी श्री अमर वर्मा, चौकी प्रभारी वेंकटनगर श्री अमरलाल यादव, प्रआर बलराम सिंह पैकरा, सुजीत सिंह, जागेश्वर प्रधान तथा आरक्षक सोनू पर्ते एवं विजय टाटू की सक्रिय भूमिका रही।

