पर्यटक तीर्थ यात्रियों को मिलेंगी खान पान की बेहतर सुविधाएं,
अमरकंटक / शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, पुष्पराजगढ़ विधायक श्री फुंदेलाल सिंह मार्को एवं कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज अमरकंटक के लोक निर्माण विभाग उच्च विश्राम गृह परिषद में इंडियन कॉफी हाउस का विधिवत फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कॉफी हाउस परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी इंडियन कॉफी हाउस के सीनियर मैनेजर एवं अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली ।
इंडियन कॉफी हाउस के उद्घाटन अवसर पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि अमरकंटक एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल है, जहां देशभर से श्रद्धालु और पर्यटक भारी तादाद में आते हैं। इंडियन कॉफी हाउस के खुल जाने से यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर खान-पान की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि यह कॉफी हाउस न केवल पर्यटकों को उत्तम चाय नाश्ता भोजन व्यवस्था प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा। इंडियन कॉफी हाउस के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने कहा कि इंडियन कॉफी हाउस के खुलने से पर्यटक तीर्थ यात्रियों और भी अधिक खानपान की बेहतर सुविधा मिलने से उन्हें और भटकना नहीं पड़ेगा तथा पर्यटन के क्षेत्र में यह एक नया कदम बढा है। पर्यटक यात्री अधिक संख्या में अमरकंटक आएंगे तथा यहां आने के लिए आकर्षित होंगे ।
अमरकंटक नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह ने कहा कि अमरकंटक की पवित्र भूमि में पर्यटकों को साफ-सुथरा, सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित स्थल मिल गया, जिससे यहां का पर्यटन और भी बढ़ेगा । उन्होंने आशा व्यक्ति की अब पर्यटकों को कहीं भटकना नहीं होगा
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि अमरकंटक में इंडियन कॉफी हाउस अमरकंटक के विकास में महती भूमिका अदा करेगा। यह स्थान पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा एवं स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। कलेक्टर ने विश्वास जताया कि भविष्य में और भी सुविधाओं का विस्तार कर अमरकंटक को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल, अमरकंटक के नर्मदानंद गिरी महाराज, धर्मानंद जी महाराज स्वामी लवलीन महाराज धनेश द्विवेदी वंदे महाराज, नर्मदा सिंह सदस्य जिला पंचायत योगेश दुबे अंबिका तिवारी प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष जीतेंद्र द्विवेदी द्विवेदी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष संतोष पांडे श्यामलाल सेन बबीता सिंह अंजना कटारे शक्ति पांडे तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक गौरव उपाध्याय पत्रकार गण सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा इंडियन कॉफी हाउस के सीनियर मैनेजर श्री पी. अशोक, सचिव श्री एम. प्रकाश सहित आम जन उपस्थित थे।



