शहडोल। जिला आबकारी कार्यालय शहडोल में आज नवागत जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। कार्यालय पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
पदभार ग्रहण करने के बाद सुश्री भगत ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिले में आबकारी विभाग से जुड़े कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिले में चल रही शराबबंदी नीति, अवैध मदिरा निर्माण एवं तस्करी की रोकथाम, राजस्व वसूली की स्थिति तथा अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा की।
सुश्री भगत ने कहा कि “शहडोल जिले में आबकारी विभाग की प्राथमिकता अवैध मदिरा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना और राजस्व लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करना रहेगा। विभाग की छवि को और बेहतर बनाने तथा जनहित में कार्यों को पारदर्शिता और दक्षता से पूरा किया जाएगा।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाए तथा जनता में जागरूकता लाकर अवैध शराब कारोबार को जड़ से समाप्त किया जाए।
बैठक में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने नवागत जिला आबकारी अधिकारी को पूर्ण सहयोग और विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।

