चचाई। थाना चचाई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा युवती को दस्तयाब कर सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 17/06/2025 को फरियादी स्वामी दीन प्रजापति निवासी चचाई द्वारा थाना चचाई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री दिनांक 10/06/2025 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चचाई में गुम इंसान क्रमांक 25/25 पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान विभिन्न स्थानों पर जानकारी एकत्र की और लगातार प्रयास करते हुए गुमशुदा युवती को शहडोल से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की। तत्पश्चात युवती को सकुशल उसके परिवारजनों को सौंप दिया गया।
इस सराहनीय कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक नागेश सिंह, आरक्षक दीपक मंडलोई एवं महिला आरक्षक सविता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
